इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक राजपत्रित अधिकारी संघ ने अबीर गुलाल के जगह, डिजिटल होली खेलने की कि अपील https://aepct.in/इंजीनियरिंग-एवं-पॉलिटेक-2/
परीक्षा के बाद सीएसवीटीयू भिलाई ने निर्धारित किया मानदेय, कई व्यय का जिक्र नहीं, एसोसिएशन ने रजिस्ट्रार को लिखा पत्रhttps://bhilaitimes.com/after-the-examination-csvtu-bhilai-prescribed-honorarium
छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ की बैठक में उपस्थित हुए कमल वर्मा।

January 24, 2021, दुर्ग। एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के वार्षिक बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा उपस्थित हुए।एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ की वार्षिक बैठक शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग में आयोजित हुई। इस बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा जी उपस्थित हुए, बैठक की शुरुआत सरस्वती पूजा एवं वंदना से हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर वराठे द्वारा स्वागत भाषण एवं वार्षिक प्रतिवेदन पड़ा, और तकनीकी शिक्षकों को सातवें वेतनमान दिलाने में प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के सहयोग से कार्य योजना बनाई इस पर उन्होंने पूर्ण सहयोग एवं समर्थन की बात कि, बैठक में अतिरिक्त संचालक जी आर साहू, प्राचार्य डॉ बी एस चावला, पी के पांडे एवं डॉ वर्षा चौरसिया ने विचार रखे। प्रदेश स्तरीय बैठक का संचालन डॉ रचना सिंह ने किया तथा बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हर्षल मोहिते, सचिव डॉ शैलेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, सहसचिव सतीश कुमार ठाकुर, डॉ डी के एस सोलंकी, डॉ साजी चाको, डॉ हिमानी अग्रवाल, श्री देवांसु प्रसाद, पुष्पेन्द्र वर्मा गुलशन कुमार ठाकुर ईश्वर सिंह ईशान साहू नेहा त्रिपाठी चांदनी पटेल सुषमा सिंह अतुल राजपूत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक सदस्य डॉ वाए पी बंजारे जी के पिता जी स्व श्री कदम सिंह बंजारे का स्वर्गवास होने के कारण एसोसिएशन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर सभा के समापन की घोषणा की।
संचालक तकनीकी शिक्षा से मिला एसोसिएशन, आईएएस अवनीश कुमार शरण ने अधिकारियों को दिए निर्देश https://cgmitan.com/director-technical-education-602cdcab58ac4
अपनी मांगो को लेकर संचालक तकनीकी शिक्षा से मिला एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स, IAS अवनीश कुमार शरण ने अधिकारियों को कार्यवाही करने दिए निर्देश
https://bhilaitimes.com/association-of-engineering-and-polytechnic-college-teachers-met-director-of-technical-education
https://aepct.in/माननीय-मंत्री-श्री-उमेश-क/माननीय मंत्री श्री उमेश कुमार पटेल जी, ने इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ के कैलेंडर 2021 का किया विमोचन।
इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक राजपत्रित अधिकारी संघ ने, शैक्षणिक स्टाफ को कोरोना टीका लगाने की थी मांग, अवर सचिव तकनीकी शिक्षा ने आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखा पत्रhttps://cgmitan.com/engineering-and-polytechnic-60517aac405c6
राजपत्रित अधिकारी संघ ने, शैक्षणिक स्टाफ को कोरोना टीका लगाने की थी मांग, अवर सचिव तकनीकी शिक्षा ने आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखा पत्रhttps://news24carate.com/?p=33453